निकाय चुनावों की पहली परीक्षा पास करने पर यूपी के सीएम योगी दिखे बेहद खुश. बीजेपी की जीत को बताया एतिहासिक. -सीएम योगी ने निकाय चुनाव के नतीजों को गुजरात के विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए कांग्रेस पर किया करारा वार ...कहा- गुजरात में उम्मीद पालने वाले नहीं बचा पाए अमेठी में अपना गढ़. सीएम योगी ने निकाय चुनावों में मिली सफलता का श्रेय पीएम मोदी की विकास योजनाओं और अमित शाह के विजन को दिया.