विश्व शांति पहले के लिए आज का दिन एतिहासिक...सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की मुलाकात....41 मिनट तक चली दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक..कमरे में वन टू वन हुई बात...बैठक के बाद बाहर निकलकर दोनों ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन...पत्रकारों से बोले ट्रंप...मुलाकात बहुत अच्छी रही....साथ मिलकर करेंगे काम....ट्रंप ने जताई उम्मीद...किम के साथ मिलकर निकालेंगे समस्या का समाधान...हर तरीके से उत्तर कोरिया का ध्यान रखेंगे....वन टू वन मुलाकात के बाद दोनों देशों के अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक...