उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही होने के आशंका है. जान बचाने के लिए लोग जंगल की तरफ भागे. आराकोट, मॉकुड़ी और टिकोची में बड़ा नुकसान हुआ है. आराकोट में बादल फटने से एक घर के बहने की सूचना है. घर मे मौजूद दो लोगों के भी पानी में बहने की सूचना है.
A cloudburst hit Mori Tehsil in Uttarkashi district of Uttrakhand on Sunday, prompting the state goverment to dispatch team of Indo-Tibetan Border Police (ITBP), National Disaster Response Force (NDRF) and State Disaster Reponces Forces (SDRF) to carry out rescue and evacuation operations.