कांग्रेस महासचिव और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी को वाराणसी कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग की, प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा. वाराणसी जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त बैठक में प्रियंका को वाराणसी से चुनाव लड़ाने का पास किया प्रस्ताव, कहा- काशी से लड़ीं प्रियंका तो जब्त हो जाएगी पीएम मोदी की जमानत. काशी से प्रियंका के चुनाव लड़ने की खबरों पर बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार बयान, कहा- प्रियंका अभी बच्ची हैं मोदी के सामने लड़ना है तो उनकी मां सोनिया लड़ें
The Varanasi Congress demanded AICC general secretary Priyanka Gandhi to contest election against PM Modi from Varanasi. Varanasi District and Mahanagar Congress Committee held a joint meeting in which they passed the proposal demanding Priyanka Gandhi to contest election from Varanasi. On the news of Priyanka Gandhi contesting against PM Modi, Bihar Tourism Minister Pramod Kumar said, that Priyanka Gandhi is a child to fight against PM Modi, Sonia Gandhi should fight against Modi.