सैम पित्रोदा के बयान को लेकर सियासी घमासान, दिल्ली-अमृतसर में अकाली दल का प्रदर्शन. सड़क पर लेटकर अकाली कार्यकर्ताओं ने पित्रोदा के खिलाफ बोला हमला, कांग्रेस दफ्तर के सामने प्रदर्शन. 1984 के दंगों के सवाल पर पित्रोदा ने कहा कि 1984 हुआ तो हुआ, लेकिन 5 सालों में बीजेपी ने क्या किया. पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के बहाने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- यह बयान कांग्रेस की मानसिकता दिखाता है.
Congress leader Sam Pitroda landed in hot water, after his hua to hua comment in reference to 1984 anti-sikh riots. The statement of Sam Pitroda created stir in political corridors. In Delhi and Amritsar, Akali Dal has come on road to protest against the statement given by Sam Pitroda. PM Narendra Modi targeted the Congress party and said that the statement given by Sam Pitroda reflects the thinking of the Congress party. Watch video for more updates.