लोन डिफॉल्टर केस में आरोपी कारोबारी विजय माल्या की लंदन में गिरफ्तारी, पेशी के बाद मिली जमानत माल्या पर 9 हजार करोड़ के लोन डिफॉल्ट का आरोप, दो साल से चल रहे है फरार. फरारी के बाद पिछले 2 साल से लंदन में रह रहे थे विजय माल्या, भारत सरकार ने इसी साल फरवरी में प्रत्यर्पण के लिए की थी मांग. वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा, कानून करेगा अपना काम