कानपुर शूटआउट पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. एडीजी प्रशांत कुमार ने कानपुर घटना में शामिल अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हमला करने वाले पछताएंगे. प्रशांत ने कहा आज हमीरपुर में मारा गया विकास दुबे का करीबी, अमर दुबे के पास से कई हथियार हुए बरामद. कानपुर से आज 25 हजार का इनामी बदमाश श्यामू वाजपेयी पकड़ा गया. एडीजी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी. एडीजी ने कहा फरीदाबाद में आज प्रभात, अंकुर और श्रवण नाम के 3 अपराधी हुए गिरफ्तार, तीनों के पास से बरामद हुए हथियार. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
Amar Dubey, who was also involved in the ambush last week in which eight policemen were killed, was chased down and shot dead by the police in Uttar Pradesh on Wednesday. Amar Dubey was the close aide of Vikas Dubey.