चंद्रयान टू मिशन में इसरो की फिर बंधी उम्मीद, चांद पर भेजे गए लैंडर विक्रम का पता चला. ऑर्बिटर से भेजी गई थर्मल इमेज से इसरो को लैंडर विक्रम की सही लोकेशन मिली, लेकिन अभी तक विक्रम लैंडर से कोई संपर्क स्थापित नहीं. पीएम मोदी ने आज रोहतक में ठोकी चुनावी ताल. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की बड़ी रैली. पीएम मोदी ने कहा- पहली बार जब मैं सीएम बना तो तरह-तरह की बातें हुईं. लेकिन मेरी तरह ही मनोहर लाल खट्टर ने भी सारे सवालों का अपने कामकाज से दिया जवाब, अब ‘मनोहर’ और ‘नमोहर’ की गूंज. नॉनस्टॉप 100 में देखें अभी तक की ताजा खबरें.
Indian Space Research Organisation (ISRO) chief K. Sivan announced on Sunday that the space agency has find the location of Vikram Lander on moon surface. We have found the location of Vikram Lander on lunar surface and orbiter has clicked a thermal image of Lander. But there is no communication yet. In other news, Prime Minister Narendra Modi kicked off election campaign for Haryana Assembly election with a mega rally in Rohtak. He heaped praises on Haryana CM Manohar Lal Khattar during the rally. Watch Nonstop 100 for the top headlines.