राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म, सीएम हाउस से बस में अपने विधायको के साथ लिए निकले गहलोत. राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित, पार्टी के खिलाफ काम करनेवालों पर होगी कठोर कार्रवाई. गहलोत ने विक्ट्री साइन के साथ कैमरे के सामने किया शक्ति प्रदर्शन, बैठक में विधायकों ने एकमत से गहलोत को नेता माना. सीएम अशोक गहलोत का दावा, हमारे पास 109 विधायकों का समर्थन.गहलोत के साथ अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला भी रहे मौजूद, सबने मिलकर विक्ट्री साइन दिखाया. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
Congress Legislature Party passes resolution expressing faith in leadership of CM Ashok Gehlot and seeking strict disciplinary action against any Congress office bearer or MLA who indulges in anti-party activity directly or indirectly. Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news of the day.