scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: पश्चिम बंगाल में आज BJP का हल्ला बोल

नॉनस्टॉप 100: पश्चिम बंगाल में आज BJP का हल्ला बोल

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जारी सियासी जंग में आज बीजेपी (BJP) का हल्ला बोल,  कोलकाता (Kolkata) में पुलिस मुख्यालय को घेरने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता. बीजेपी के लाल बाजार अभियान के लिए जुट रहे हैं कार्यकर्ता, हिंसा (Violence)  के खिलाफ प्रदर्शन. कोलकाता के लाल बाजार इलाके में है पुलिस मुख्यालय, बीजेपी के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम. कोलकाता पुलिस के लिए ट्रैफिक और कानून व्यवस्था (Law and Order) बनाए रखना बड़ी चुनौती, पूरे रूट पर तैनाती. हावड़ा और सियालदह में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा,कुछ ही देर में निकालेंगे मार्च.

The BJP in Kolkata has planned to cordoned the Police headquarter as a protest against increasing violence in West Bengal. The BJP workers have started gathering for their protest in Lal Bazaar of the state. The biggest challenge for the Kolkata police will be to manage the traffic and law in the state. Watch video for more updates.

Advertisement
Advertisement