ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर आज गर्माई पश्चिम बंगाल की सियासत, कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज में सीएम ममता ने स्थापित कराई नई प्रतिमा. सीएम ममता बनर्जी ने उनकी प्रतिमा के साथ कोलकाता में किया भव्य रोड शो. रोड में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा लेकर कॉलेज पहुंची सीएम ममता. पिछले महीने अमित शाह के रोड शो के दौरान टूट गई थी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति, टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे पर लगाया था आरोप.
A month after Bengal was rocked by the Vidyasagar statue vandalism and ensuing protests, CM Mamata Banerjee on Tuesday unveiled a bust of the noted reformer at the Vidyasagar College in mega event. The event was attended by a host of politicians, intellectuals, noted artists of the Bengali film industry and others.