scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: ममता का मोदी पर पलटवार- अब नए PM से ही करुंगी बात

नॉनस्टॉप 100: ममता का मोदी पर पलटवार- अब नए PM से ही करुंगी बात

लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं उन्हें देश का PM नहीं मानती हूं, इसलिए मैं बैठक में नहीं बैठी. मैं उनके साथ एक ही मंच पर नहीं दिखना चाहती. मैं अगले पीएम से बात करूंगी. हम चक्रवात से होने वाले नुकसान का ध्यान रख सकते हैं. हमें चुनाव से पहले केंद्र की मदद की जरूरत नहीं है.

West Bengal chief minister Mamata Banerjee reacted sharply over the claims made by PM Modi that she did not returns to his calls and called him expiry PM. Mamata Banerjee said, I do not want to share dais with expiry PM as elections are on. She said I will hold talks with new PM. Mamata further said that Bengal does not need any help from Centre before elections to cope up with Cyclone Foni.

Advertisement
Advertisement