हरियाणा का पानी फिर दिल्ली को डराने लगा है. इस बार हथिनीकुंड से 2013 से भी ज्यादा पानी छोड़ा गया. तब दिल्ली में बाढ़ आ गई थी. इस बार भी खतरा बढ़ गया है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान को पार कर चुकी है. खतरा का निशान 205.3 है. जबकि सुबह 7 बजे ही यमुना का पानी 205.94 को पार कर चुका था. अनुमान है कि शाम 4 बजे तक पानी 206.20 तक पहुंच जाएगा. यमुना से प्रभावित इलाकों में 30 बोट तैनात कर दी गई हैं. किसी इमरजेंसी की हालत में मदद के लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की ताजा खबरें.
Thousands of people were evacuated from low lying areas in Delhi as the water level of Yamuna river crossed the danger mark. The water level is expected to rise further as Haryana released 1.43 lakh cusec water from Hathinikund Barrage. Watch Nonstop 100 for more news updates.