कर्नाटक में येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद एक्शन में आई कांग्रेस . कांग्रेस और जेडीएस का काली पट्टी के साथ विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन. विरोध प्रदर्शन में एच डी देवगौड़ा भी शामिल, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और सिद्धारमैया शामिल . कर्नाटक की सियासत पर राहुल गांधी का बड़ा हमला... लोकतंत्र में पहली बार हुई ऐसी घटना. राहुल गांधी ने कहा.. पाकिस्तान में ऐसा होता है.. तानाशाही में ऐसा जरूर होता है.. संविधान का बना मजाक