लखनऊ में योगी सरकार की संघ के साथ समन्वय मीटिंग जारी. कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. यूपी में गो रक्षकों की गुंडागर्दी और बेलगाम हो रहे भगवा ब्रिगेट पर भी चर्चा होगी. पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष पर भी विचार होगा. बीजेपी-संघ की समन्वय बैठक में योगी सरकार के कामकाज के प्रचार प्रसार के तौर तरीके पर जोर होगा. संघ को सौंपी जा सकती है यह जिम्मेदारी. वीआईपी कल्चर पर योगी आदित्यनाथ की सर्जिकल स्ट्राइक. बिजली में भी खत्म किया वीआईपी कल्चर. प्रदेश के 71 जिलों को एक समान बिजली देने का किया वादा.