गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी ने दिल्ली में पुलिस की पाबंदी के बावजूद की रैली ...मूक दर्शक बनी रही पुलिस. धारा 144 के बीच बिना इजाजत जिग्नेश ने पार्लियामेंट्र स्ट्रीट पर की सभा ... हालांकि रैली की इजाजत नहीं होने से जुटे कम समर्थक. जिग्नेश मेवाणी ने सभा के दौरान मोदी सरकार पर किए करारे वार ... कहा - दबाई जा रही है दलितों की आवाज, सहारनपुर हिंसा के आरोपी चंद्रशेखर को रिहा करने के साथ की कई मांग.