कल 5 घंटे की मैराथन मुलाकात के बाद आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी दोस्ती के दूसरे चैप्टर की तरफ बढ़ेंगे. दोनों नेता अकेले में करीब 40 मिनट तक बातचीत करेंगे. कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने शी जिनपिंग के साथ व्यापार और आतंकवाद पर बातचीत कर आज का एजेंडा सेट कर दिया है. आज भारत और चीन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय और कई क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी बातचीत. देखें नॉनस्टॉप 100.
Prime Minister Narendra Modi and Chinese president Xi Jinping will again meet in Mamalllapuram on Saturday for Round 2 of one on one talks. Today, India and china will hold delegation level talks including top officials. On Friday, PM Modi and Xi Jinping held a freewheeling conversation on various issues including terrorism and investments. Watch Nonstop 100 for the top headlines.