कोरोना से 1 लाख नागरिकों की जान गंवाने वाले अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबंध तोड़ लिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात का ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाए कि विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन के कब्जे में है. ट्रंप ने कहा कि जरूरत के मुताबिक WHO सुधार नहीं कर पाया इसलिए रिश्ते तोड़ रहे हैं. अब अमेरिका किसी और संस्था में फंडिंग करेंगा. ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन ने WHO पर दुनिया को गुमराह करने का दवाब डाला. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार बतते हुए कहा कि चीन ने वायरस को फैलने दिया. देखिए नॉनस्टॉप 100.
President Donald Trump said Friday the U.S. will terminate its relationship with the World Health Organization over its handling of the coronavirus outbreak in China and will begin the process of withdrawing special trade benefits for Hong Kong because of the Chinese government imposed of a new security law in the semi-autonomous city. Watch Non Stop 100.