scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव

नॉनस्टॉप: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही गली में रहने वाले 46 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये सभी मरीज नरेला के क्वारंटीन सेंटर भेजे गए. जहांगीरपुरी में अबतक 89 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं. दिल्ली के शाहदरा इलाके में भी सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बीमारों में क्राइम ब्रांच का एक एएसआई शामिल है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2 हज़ार 376 तक पहुंच गई. पिछले चौबीस घंटे में 128 नए मरीज मिले, अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए 6 कमेटियां बनाई. इन कमेटियों की जिम्मेदारी थानों और फील्ड में तैनात पुलिसवालों की सुरक्षा के इंतज़ाम सुनिश्चित करने की होगी. देखिए नॉनस्टॉप 100.

At least 46 people living in the same street in Jahangirpuri, Delhi, tests positive for Coronavirus. All these patients were sent to Quarantine Center of Narela. So far 89 people have been caught in the virus in Jahangirpuri. The total number of coronavirus cases in the national capital on Thursday rose to 2,376, with 128 new cases and two fresh deaths being reported in a day, according to the Delhi government authorities. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement