scorecardresearch
 
Advertisement

आज से दिल्ली में खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर, मैन्युफेक्चरिंग यूनिट भी होंगी शुरू

आज से दिल्ली में खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर, मैन्युफेक्चरिंग यूनिट भी होंगी शुरू

आज से दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे. ज़रूरी सेवाओं वाले विभागों में 100 फीसदी स्टाफ मौजूद रहेगा. लॉकडाउन पार्ट 3 में दिल्ली में केंद्र की गाइडलाइन्स के साथ छूट दी गई है. निजी संस्थानों में 33 फीसदी स्टाफ के साथ काम शुरू करने की इजाज़त दे दी गई है. दिल्ली में आज से मैन्युफेक्चरिंग यूनिट भी शुरू होंगी. कृषि से जुड़ी गतिविधियां और कॉलोनियों में स्थित दुकानें भी खोली जाएंगी. आज से निजी कारों को चलने भी की इजाजत होगी. जरूरी सेवाओं के लिए ड्राइवर समेत 2 लोगों के पीछे बैठने की इजाजत दी गई है. दिल्ली में आज से शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दे दी गई है. लेकिन मॉल, कॉलेज और सामाजिक जमावड़े वाले प्रोग्राम बंद रहेंगे. देखिए नॉनस्टॉप 100.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday said his government will implement the latest guidelines of centre on lockdown relaxation and allow government and private offices to open from Monday. As Delhi recorded its highest single-day spike in COVID-19 cases with 427 new infections on Sunday, Chief Minister Arvind Kejriwal said the time has come to re-open Delhi and people will have to be ready to live with the novel coronavirus. Watch Non Stop.

Advertisement
Advertisement