scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: राज ठाकरे का विवादित बयान- जो मरकज में शामिल हुए, उनका न करें इलाज

नॉनस्टॉप: राज ठाकरे का विवादित बयान- जो मरकज में शामिल हुए, उनका न करें इलाज

कोरोना संकट पर MNS चीफ राज ठाकरे ने विवादित बयान दिया. ठाकरे ने कहा इन दिनों मरकज में शामिल होने वालों को गोली मार देनी चाहिए. राज ठाकरे ने ये भी कहा कि जो लोग मरकज में शामिल हुए, उनका इलाज न करें. राज ठाकरे ने मरकज में शामिल होने वालों को धमकी दी. उन्होंने कहा कि उन लोगों को समझना होगा की लॉकडाउन कुछ दिनों के लिए है, बाद में उन्हें हमसे निपटना होगा. राज ठाकरे ने पूछा कि कहां हैं मुल्ला और मौलवी, वे हमेशा पैदा भ्रम करते हैं? राज ठाकरे इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कल कोई पार्टी या सरकार इन पर स्टैंड ले तो उसपर आरोप नहीं लगना चाहिए, याद रखें करेला हमेशा कड़वा ही रहता है. देखिए नॉनस्टॉप 100 में फटाफट खबरें.

Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thakeray has made a controversial statement on the Tablighi Jamaat members after which COVID-19 cases in the country have exploded saying that these people should be shot at questioning why are they being treated as religion seems to be more important for them than the nation. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement