नॉनस्टॉप 100 में देखिए आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरें. यूपी के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रवासियों की प्यास का दिखा हैरान करने वाला मंजर दिखा. स्टेशन पर पानी के बोतलों के लिए लूट मच गई. बोतलें लेकर भागते दिखे मजदूर. सूरत से मुंगेर जा रही थी ये ट्रेन. दीनदयाल स्टेशन पर रोकी गई थी, इसी दौरान पानी की लूट मच गई. आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रवासी मजदूरों ने ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया जिससे 2 घंटे तक रूट बाधित हो गया. प्रवासी मजदूरों के हंगामे से 6 ट्रेने फसी गईं. मजदूरों ने ट्रेन रूट डाइवर्ट करने पर हंगामा किया था.
At Deen Dayal Upadhyay Station migrant workers stages protest, due to which route was interrupted for 2 hours. 6 Trains suffer due to this. A video went viral in which migrant workers are seen looting water bottles lying on the station. Watch the video to know more.