scorecardresearch
 
Advertisement

गुलाबी शॉल, सिर पर रुमाल बांध मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी, लंगर में हुईं शामिल

गुलाबी शॉल, सिर पर रुमाल बांध मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी, लंगर में हुईं शामिल

आज वाराणसी के दौरे पर हैं  प्रियंका गांधी, संत रविदास जयंती में हुईं शामिल. गुलाबी शॉल और सिर पर रुमाल बांधे प्रियंका गांधी आई मंदिर, जन्मस्थली पर पूजा और दर्शन. दर्शन के बाद मंदिर के लंगर में आईं प्रियंका, लोगों के साथ बैठकर लिया प्रसाद. मंदिर के बाहर प्रियंका को देखने उमड़ी भीड़, लोगों का अभिवादन करते हुए सड़क से गुजरीं. प्रियंका गांधी ने कहा, संत रविदास में है उनकी आस्था, राजनीति के लिए नहीं है ये दौरा. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra on Sunday arrived in Varanasi to take part in Ravidas Jayanti programmes. On her arrival at the airport, she was greeted by senior Uttar Pradesh Congress leaders and other party workers. Priyanka Gandhi participated in Ravidas Jayanti programmes. She reached the birthplace of Sant Ravidas and paid tribute. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement