scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: सुशांत की बहन ने किया नया वीडियो शेयर, मस्ती करते आए नजर

नॉनस्टॉप: सुशांत की बहन ने किया नया वीडियो शेयर, मस्ती करते आए नजर

सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक और पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुशांत अपनी चारों बहनों संग मस्ती कर रहे हैं. सभी बिस्तर पर आराम से लेटे हुए हैं. वीडियो में बहने कहती सुनाई दे रही हैं कि सुशांत धोनी का रोल प्ले करने वाले हैं. वे उन पर गर्व महसूस करती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो तब का है जब सुशांत की फिल्म एमएस धोनी रिलीज नहीं हुई थी. वीडियो में नीतू, मीतू, श्वेता और प्रियंका नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता एक इमोशल नोट भी लिखा है. देखिए नॉनस्टॉप 100.

A day after MS Dhoni announced his retirement from international cricket, an old video of Sushant Singh Rajput with his sisters has gone viral. In the video, which was shot after the release of film MS Dhoni: The Untold Story, the late actor is seen having a great time with his sisters. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement