आज वायुसेना में शामिल होंगे 8 अपाचे हेलीकॉप्टर, पठानकोट एयरबेस पर तैनात होगी पहली स्क्वाड्रन. मिलिट्री पुलिस में हर साल शामिल होंगी 100 महिला सैनिक, दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग. धारा 370 हटने के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों का आज जम्मू-कश्मीर दौरा, कारोबार और नौकरी को लेकर राज्य प्रशासन से होगी चर्चा. कश्मीर मसले पर आज कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यूरिटी की बैठक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा में और ढील के आसार. NSA अजित डोभाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में की मुलाकात, कश्मीर पर ताजा हालात की दी जानकारी.
In a major boost to the combat capabilities of Indian Air Force, eight US- made Apache helicopters are set to be inducted into the IAF on September 3. Around 100 female soldiers will become the part of Military Police, the training of the first batch will start from December. Watch video to keep tab on other important news of the day.