scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में निसर्ग का खतरा, समंदर में उठ सकती हैं 6 फीट ऊंची लहरें

मुंबई में निसर्ग का खतरा, समंदर में उठ सकती हैं 6 फीट ऊंची लहरें

आज मुंबई पर समुद्री तूफान निसर्ग का खतरा, दोपहर बाद अलीबाग के तट से 120 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से टकरा सकता है तूफान.तूफान के मद्देनजर मुंबई में धारा 144 लागू, लोगों को समुद्र तटों पर जाने की मनाही, घरों में रहने की अपील.तूफान आने से पहले मुंबई में जोरदार बारिश, समंदर में उठ सकती हैं 6 फीट ऊंची लहरें. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की, बोले बीएमसी की सलाह मानें लोग ताकि तूफान से ना हो नुकसान.महाराष्ट्र के पालघर, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ जिलों में भी हाई अलर्ट, 10 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया.एनडीआरएफ, सेना और दमकल की टीमें अलर्ट पर, मुंबई में भारी बारिश और तूफानी हवाओं से बिजली सप्लाई पर पड़ सकता है असर. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Nisarga will make landfall as severe cyclonic storm close to Alibag, 94 kms south of Mumbai on Wednesday afternoon with a wind speed of 100-110 kmh gusting to 120 kmh. IMD says it will affect the coastal districts of Maharashtra, including Mumbai, Gujarat and other neighbouring states. Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement