scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: अजमेर में एक और विवादित बयान से बढ़ी हलचल, सरवर चिश्ती का पुराना वीडियो वायरल

Nupur Sharma Controversy: अजमेर में एक और विवादित बयान से बढ़ी हलचल, सरवर चिश्ती का पुराना वीडियो वायरल

नूपुर शर्मा के बयान का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कल अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का बयान वायरल हुआ था जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी हुई और आज सरवर चिश्ती का का एक बयान वायरल हुआ है. अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने कल सलमान के बयान की आलोचना की थी लेकिन उनका 26 जून का एक बयान वायरल हुआ है जिसमें वो कुछ भड़काऊ बातें नजर आ रहे हैं. दरअसल 26 जून को नूपुर शर्मा के समर्थन में हिन्दू सकल समाज का जुलूस निकाला गया था. इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए सरवर चिश्ती ने कहा था कि हिन्दुस्तान का मुसलमान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

In Nupur Sharma case, now another video of Anjuman Committee is going viral where Anjuman Committee's secretary Sarwar Chishti is seen saying that 'We had demanded the arrest of Nupur Sharma, then why this procession today? It is being taken out in favor of Nupur Sharma. They changed the banner. Will you show solidarity if someone insults the grandeur of the prophet?

Advertisement
Advertisement