scorecardresearch
 
Advertisement

देश में बढ़ती Omicron मरीजों की तादाद, सरकार की बढ़ी चिंता

देश में बढ़ती Omicron मरीजों की तादाद, सरकार की बढ़ी चिंता

देश में बढ़ते ओमिक्रॉन मरीजों की तादाद ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. आज पीएम मोदी हालात की समीक्षा करेंगे. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 16 राज्यों से 238 केस सामने आ चुके हैं. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने भी कमर कसी ली है. दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. उधर, मुंबई में नए साल और क्रिसमस के लिए BMC ने गाइडलाइंस जारी की है. कोरोना को लेकर कांग्रेस ने सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार को विपक्ष के सुझाव भी सुनने चाहिए. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

With Omicron cases growing rapidly in the country, PM Narendra Modi has called for a high level meeting on Thursday to review Covid-19 situation. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement