देश में कोरोना के नए Omicron वैरिएंट ने दस्तक दे दी है और कर्नाटक में इससे दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. 66 साल के जो बुजुर्ग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं वो साउथ अफ्रीका से दुबई होते हुए भारत लौटे हैं और 20 नवंबर को एयरपोर्ट से उनका सैंपल लिया गया था. वो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित दूसरे शख्स ने नहीं की है प्रभावित देशों की यात्रा, दोनों के बीच आपस में भी नहीं हुआ संपर्क. ओमिक्रॉन से संक्रमित दूसरे शख्स के संपर्क में आए 5 लोग कोरोना पॉजिटिव. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Two cases of the Omicron variant was detected in Karnataka, the Union health ministry announced on Thursday. Of the two Omicron-infected patients, one is a foreign national who has left the country. The other is a local man from Karnataka with no travel history. Watch the video for more information.