ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आज से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है. यहां पिछले 24 घंटे में 290 मामले सामने आए और 1 मरीज की मौत हो गई. उधर, दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं यूपी की बात करें तो कोरोना के 50 केस सामने आ चुके हैं. उधर महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन ने सरकार की नींद उड़ा रखी है. अकेले मुंबई में 24 घंटे में 31 केस सामने आए हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Night curfew will be imposed in Delhi from 11 pm to 5 am starting today, the city government said as the national capital reported 290 fresh cases of Covid on Sunday. Watch the video to keep a tab on other important news.