देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये आंकड़ा फिलहाल 2 लाख 14 हजार से ज्यादा है. वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी दोगुना से ज्यादा हो चुका है. बीते दिन 534 लोगों की जान चली गई. देश में ओमिक्रॉन के मामलों भी खासा उछाल देखने को मिल रहा है, कुल आंकड़ा 2135 तक पहुंच चुका है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली में हैं. बीते दिन देश में कोरोना के कुल 58,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 481 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. देखिए नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.
India's Omicron tally has now reached 2,135. Whereas total active coronavirus cases in the country stand at 2,14,000. 534 people have died to covid-19 in the last 24 hours. Watch this episode of Nonstop 100.