scorecardresearch
 
Advertisement

2025 तक 25 शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य: पीएम मोदी

2025 तक 25 शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य: पीएम मोदी

दिल्ली में आज से बिना ड्राइवर के मेट्रो दौड़ेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि 2025 तक 25 शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य है. देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन का सफर 37 किलोमीटर का है. दिल्ली मेट्रो के मजेंटा और पिंक लाइन पर ये ट्रेन चलेगी. पीएम मोदी ने NCMC कार्ड का भी उद्घाटन किया. पब्लिक ट्रांसपार्ट, मेट्रो रिचार्ज, शॉपिंग जैसी कई सुविधाएं एक कार्ड से मिलेंगी. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the country's first driverless train on Delhi Metro's Magenta Line, and launched the National Common Mobility Card on the Airport Express Line, via video conferencing on Monday. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement