scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: कश्मीर में 10 दिन में 9 एनकाउंटर, 13 आतंकी ढेर

नॉनस्टॉप: कश्मीर में 10 दिन में 9 एनकाउंटर, 13 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सफाई मिशन तेजी से जारी है. घाटी में बीते 10 दिनों में 9 एनकाउंटर हुए हैं. जिसमें 13 आतंकी ढेर हो गए हैं. तो ऑपरेशन के समय कई सैनिकों को शहादत भी देनी पड़ी. घाटी में आतंकियों के तलाशी के लिए हेलिकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है. तो इस बीच आतंकियों की टारगेट किलिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक शख्स को पुलवामा आतंकियों ने गोली मार दी. शख्य की पहचान सगीर अहमद के रूप में की गई है. सगीर कारपेंटर का काम किया करते थे. देखें वीडियो.

As targeted civilian killing gets traction in Kashmir, Security forces have pace their Operation Clean Up against militants. 13 Militants were killed in the last 10 days in 9 encounters. Helicopters are also being used for the search operations. Meanwhile, militants killed a person of Uttar Pradesh in Pulwama on Saturday evening. He is identified as Sageer Ahmed, who was a carpenter. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement