दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रैली के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर कुछ दल लोगों को भड़का रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी बोले कि नागरिकता बिल को लेकर कई राजनीतिक नेता भ्रम फैला रहे हैं. रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंसा करने वालों के लिए कहा कि फूंकना है तो मोदी का पुतला फूंको, देश की संपत्ति नहीं. ज्यादा जानकारी और अन्य बड़ी खबरें जानने के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi slammed opposition parties over the Citizenship Amendment Act (CAA). He said that by spreading rumours about the CAA and NRC they are doing vote bank politics. PM Modi, while addressing the widespread CAA issue at Ramlila Maidan in Delhi, said that the rumour mongers need to be identified and punished. For more details and other important news updates, watch the video.