scorecardresearch
 
Advertisement

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, देखें 100 खबरें

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, देखें 100 खबरें

देशभर में कोरोना का मीटर तेजी से बढ़ रहा है. अब तक 6 हज़ार से ज्यादा लोग इसक संक्रमण में आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में 678 नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना से देश में अब तक 206 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 515 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 240 नए मामले समाने आए हैं. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के 451 केस दर्ज है. अब तक 36 ने जान गंवा दी हैं. वहीं पंजाब में 100 के पार पहुंची कोरोना पीड़ितों की संख्या. देखें नॉनस्टॉप 100.

India on Friday registered the highest-ever single-day spike in the number of Covid-19 cases. India now has more than 6,000 cases of novel coronavirus. On the other hand 200 deaths were reported of Friday. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement