संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज पर संकट के बादल और काले हो गए हैं. अब राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने स्मृति ईरानी को खत लिख अपील की है कि बिना जरूरी बदलाव किए फिल्म को रिलीज न किया जाए. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने भी सेंसर बोर्ड को नसीहत देते हुए कहा है कि फिल्म के आपत्तिजनक सीन पर कैंची चलाई जाए.देश के कई शहरों में फिल्म को लेकर राजपूतों का विरोध जारी है. राजस्थान में तो कई जगह उग्र प्रदर्शन भी हुए. करणी सेना समेत राजपूत समाज के कई संगठन, प्रिंसेज इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं. गुजरात, यूपी में चुनाव को देखते हुए सियासी पार्टियां भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं.