पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक की कार का पीछा कर डराने की कोशिश की गई, राजनयिक के घर पर ISI की नजर. इस्लामाबाद में तैनात शीर्ष भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया को आईएसआई ने किया परेशान, बाइक से उनकी कार का पीछा करता दिखा पाक खुफिया एजेंसी का एजेंट. 2 जून को गौरव अहलूवालिया से पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लोगों ने बदसलूकी की, उन्हें डराने की कोशिश की गई. पाकिस्तानी जासूसों से कनेक्शन के आरोप में रेलवे के दो कर्मचारियों से स्पेशल सेल ने की पूछताछ, दोनों को छोड़ा गया . दिल्ली में बड़ौदा हाउस के बाहर रेलवे कर्मचारियों से मिले थे पाकिस्तानी जासूस, सेना के जवानों की रेल यात्राओं की मांगी थी जानकारी. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
In yet another incident of harassment of Indian diplomats in Pakistan, the vehicle of Indian diplomat Gaurav Ahluwalia, was chased by a member of Inter-Services Intelligence of Pakistan. ISI has stationed multiple persons in cars and bikes outside his residence to harass and intimidate him.