scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: Pakistan में विपक्ष ने इमरान खान पर किया चौतरफा वार, मांगा इस्तीफा

Nonstop 100: Pakistan में विपक्ष ने इमरान खान पर किया चौतरफा वार, मांगा इस्तीफा

पेट्रोल डीजल की कीमत में आज फिर बढ़ोत्तरी हुई है, कीमतें 80 पैसे बढ़ी हैं. दिल्ली में अब 101 रुपए 81 पैसे में एक लीटर पेट्रोल मिलेगा. आज सुबह 6 बजे नई कीमत लागू हो चुकी है. पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज अहम दिन है. आज से इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी. शाम 4.30 बजे से नेशनल असेंबली में बहस की शुरुआत होगी, 3 अप्रैल को वोटिंग हो सकती है. पाकिस्तान में जबरदस्त सियासी हलचल है, विपक्ष ने इमरान खान पर चौतरफा वार किया और एक सुर में इस्तीफा मांगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो एक साथ दिखाई दिए, बोले- इमरान खान आज ही कुर्सी छोड़ें. देखें नॉनस्टॉप 100.

The price of petrol and diesel has been increased by 80 paise again today. A debate on the no-confidence motion against Pak PM Imran Khan will be held today. The debate will start in the National Assembly at 4.30 pm, voting can take place on April 3. The opposition attacked Imran Khan and asked for his resignation. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement