पाकिस्तान के रावलपिंडी में हाफिज़ सईद ने सजाया दिफाह-ए-पाकिस्तान काउंसिल का मंच, स्टेज पर खड़े होकर उगला भारत और अमेरिका के खिलाफ ज़हर. हाफिज़ सईद के कार्यक्रम में दिखाई दिए पाकिस्तान में फिलीस्तीन के राजदूत वलीद अबु वली, आतंकी हाफिज़ के गले भी मिले वली. लखनऊ के एक मदरसे से 51 लड़कियां बचाई गईं. मैनेजर पर बच्चियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप. गुजरात में गद्दी संभालते ही रूपाणी सरकार में विवादों का मोर्चा, मनचाहा वित्त विभाग नहीं मिलने से डिप्टी सीएम नीतिन पटेल नाराज. देखिए देश की प्रमुख खबरें नॉनस्टॉप 100 में...