महाराष्ट्र की सियासत में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी से खलबली मच गयी. परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर संगीन आरोप लगाए हैं, कहा- सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने उगाही के लिए अनिल देशमुख ने कहा था. खुद पर लगे आरोपों को अनिल देशमुख ने खारिज किया है. अनिल देशमुख एक दो दिन में दे सकते हैं इस्तीफा, सूत्रों के हवाले से खबर. देखें नॉनस्टॉप 100.
Former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh's letter has caused panic in Maharashtra politics. Parambir Singh has made serious allegations against state Home Minister Anil Deshmukh, said - Anil Deshmukh had asked to collect 100 crore rupees every month from Sachin Vaze. Deshmukh may resign in a day or two, state sources.