विश्व हिन्दू परिषद ने महाराष्ट्र में विरोध को वापस लिया और कहा कि पठान फिल्म देखना है या नहीं देखना है हम दर्शकों पर छोड़ते हैं. कानपुर में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में रिलीज हुई पठान, बारिश के बावजूद लोग थिएटर पहुंचे. 5 साल के लंबे अंतराल के बाद आज शाहरुख खान की पर्दे पर वापसी हुई है. पठान हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. देखें नॉनस्टॉप 100.
VHP withdrew the protest in Maharashtra and said that whether to watch the Pathan film or not, we leave it to the audience. Pathan was released in the presence of a heavy police force in Kanpur. Watch Nonstop 100.