scorecardresearch
 
Advertisement

नाॅनस्टाॅप 100: फिर बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

नाॅनस्टाॅप 100: फिर बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

पेट्रोल और डीजल कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई है, पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. रूस और यूक्रेन के बीच आज जंग का 34वां दिन है. खारकीव से आगे साल्टविका शहर में रूसी सेना एक हफ्ते से बमबारी कर रही है, बुजुर्ग और बीमार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का आरोप है कि रूसी सेना उनके मेयर को अगवा कर रही है. रूसी हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो न्यूट्रल रहने को तैयार हैं. आज दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होगी. पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है, अगले हफ्ते वोटिंग हो सकती है. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

Petrol and diesel prices have increased again. Ukrainian President Zelensky alleges that the Russian military is kidnapping his mayors. A no-confidence motion has been introduced against the Imran Khan government in the National Assembly of Pakistan, voting can take place next week. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement