आज पीएम मोदी बिहार और झारखंड दौरे पर जाएंगे, दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर वो सबसे पहले देवघर पहुंचेंगे. देवघर में आज पीएम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जिसकी आधारशिला उन्होंने 25 मई 2018 को रखी थी. आज से देवघर से कोलकाता के बीच की पहली विमान सेवा शुरू होगी, दिल्ली, मुंबई, बेंगुलुरू की उड़ानें 14 जुलाई से होंगी. पीएम मोदी देवघर में एम्स का भी आज उद्घाटन करेंगे, 25 मई को 2018 में एम्स की भी आधारशिला रखी गई थी. आज पीएम मोदी झारखंड को 16 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. देवघर में आज विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम, बीजेपी ने इसके लिए बड़ी तैयारी की है. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
Today PM Modi will be on Bihar and Jharkhand tour, he will reach Deoghar at 1:15 pm. PM will inaugurate the International Airport in Deoghar, the foundation stone of which he had laid on 25 May 2018. He will also inaugurate AIIMS in Deoghar today, whose foundation stone was also laid on the same day. Watch Nonstop 100.