आज उज्जवला योजना के दूसरे चरण का आगाज, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए यूपी के महोबा में शुरुआत, पीएम लाभार्थियों से की बाद, सीएम योगी भी रहे मौजूद. उज्जवला योजना के दूसरे चरण में आसान की गई औपचारिकताएं, राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ देना जरूरी नहीं. 10 लाभार्थियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी वितरित होगा, महोबा के कार्यक्रम में पांच हजार गामीण मौजूद. महोबा की पुलिस लाइन में बायोफ्यूल प्रदर्शनी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन. सीएम योगी ने कहा- उज्जवला योजना से महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा. 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बलिया से उज्जवला योजना के पहले चरण की हुई थी शुरुआत, 2022 चुनाव से पहले महोबा से उज्जवला योजना का दूसरा चरण लॉन्च. देखें नॉनस्टॉप 100.
Prime Minister Narendra Modi launched the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 in which he announced that beneficiaries will get the first refill and a hotplate free of cost along with the LPG connections. PM Modi handed over LPG connections to women beneficiaries in Mahoba on Tuesday during a virtual event. Watch top headlines.