आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लिया जहां उन्होंने स्वयं सहायता समूह की 1 लाख 60 हजार सदस्यों के खाते में 1 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट फंड ट्रांसफर किया. इसके अलावा पीएम ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंग्ला योजना के 1 लाख 1 हजार लाभार्थियों के खाते में 20 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि यूपी में विकास के लिए, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है. महिलाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी. देखें ये नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.
On his new UP Tour, Prime Minister Narendra Modi on Tuesday launched Women-centric initiatives in Prayagraj ahead of the upcoming UP elections. In his address, PM Modi stated that Prayagraj has been the land of the confluence of Ganga-Yamuna-Saraswati, the symbol of our mother power for thousands of years. Today this pilgrimage city is also witnessing such a wonderful confluence of women and power. The whole country is watching the work done for the development of UP, for the empowerment of women. Watch this episode of Nonstop 100.