scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi performs Yoga: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मैसूर पैलेस में पीएम मोदी ने किए योगासन, देखें नॉनस्टॉप 100

PM Modi performs Yoga: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मैसूर पैलेस में पीएम मोदी ने किए योगासन, देखें नॉनस्टॉप 100

PM Modi on International Yoga Day: पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया. इस दौरान आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी वहां मौजूद रहे. इसके अलावा मोदी सरकार के 75 मंत्री सांस्कृतिक महत्व वाले 75 जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगाभ्यास कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे. बता दें कि पीएम मोदी ने कई योगासन किए और देश को फिटनेस का संदेश दिया. देखें नॉमस्टाप 100 का ये एपिसोड.

On the occasion of International Yoga Day, Prime Minister Narendra Modi led India in the yoga day celebrations from Mysuru, Karnataka on Tuesday. The auspicious and important day was marked on the theme 'Yoga for Humanity'. During this, PM Modi performed Yoga amidst the public in Karnataka's Mysuru. He performed various yoga asanas and gave fitness mantra to the nation. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement