scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: PM Modi की Security Breach पर BJP-Congress के बीच आरोपों का दौर जारी

नॉनस्टॉप: PM Modi की Security Breach पर BJP-Congress के बीच आरोपों का दौर जारी

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति ने चिंता जताई है. फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार ने जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है, 3 दिन में इसकी रिपोर्ट आएगी. पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का आरोप है कि घटना के पीछे चन्नी सरकार की साजिश है. आज उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. घटना को लेकर संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा - हमले की क्रोनोलॉजी समझिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु जीवन के लिए महामृत्युंजय जाप किया. बहराइच में बीजेपी विधायक ने पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, चन्नी के इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- दलित मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं, इसलिए ये ड्रामे किये जा रहे हैं. देखें नॉनस्टॉप 100.

President Ramnath Kovind has expressed concern about the security of PM Modi. The Punjab government has formed a high-level committee to investigate the lapse in the security of PM Modi in Ferozepur. Sambit Patra tweeted a video and wrote - Understand the chronology of the security breach. CM Shivraj Chouhan chanted Mahamrityunjay Mantra for the long life of PM Modi. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement