scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कांग्रेस की हार पर राज्यसभा में PM मोदी के करारे वार

नॉनस्टॉप 100: कांग्रेस की हार पर राज्यसभा में PM मोदी के करारे वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर लोकसभा में मंगलवार को जवाब दिया तो बुधवार को उन्होंने राज्यसभा में अपना जवाब दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर करारे वार किए. उन्होंने कहा कि अहंकार की भी एक सीमा होती है. उन्होंने पूछा कांग्रेस की हार क्या देश की हार है? पीएम मोदी ने कहा कि 17 राज्यों में एक भी सीट नहीं जीत पाए तो कहते हैं कि देश हार गया.

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday spoke in Rajya Sabha. Prime Minister Narendra Modi attacked on the Congress leadership for questioning the mandate of the people in the recently-held Lok Sabha election. Replying to the motion of thanks in the Rajya Sabha, PM Modi said the Congress has failed to accept its defeat in elections.

Advertisement
Advertisement