पीएम मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजुद होंगे, सोहना टोल प्लाजा पर पूरा कार्यक्रम होगा. अब दिल्ली और जयपुर को जोड़ने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्नीक पीक यात्रा में 2 घंटे की कटौती होगी. देखें नॉनस्टॉप 100.
PM Modi will inaugurate the Sohna-Dausa section of the Delhi-Mumbai Expressway today. Now sneak peek travel on Delhi Mumbai Expressway connecting Delhi and Jaipur will be cut by 2 hours. Watch Nonstop 100.