देशभर में आज हनुमान जयंती, पीएम मोदी आज गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण. हनुमान चार धाम परियोजना के तहत देश के चार दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापना, मोरबी की प्रतिमा दूसरी. हनुमान जयंती पर पुणे में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन, राज ठाकरे भी होंगे शामिल. MNS ने पुणे में किया है महाआरती का आयोजन, राज ठाकरे ने मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने का दिया है अल्टीमेटम. MNS की तैयारियों पर महाराष्ट्र सरकार की पैनी नजर, सूबे के गृह मंत्री बोले- किसी को नहीं होगी शांति भंग करने की इजाजत. देखें नॉनस्टॉप 100.
On the occasion of Hanuman Jayanti, Prime Minister Narendra Modi will unveil a 108 feet statue of Lord Hanuman in Gujarat's Morbi on Saturday via video conferencing.